अमरनाथ यात्रा संपूर्ण जानकारी कब कैसे करें

अमरनाथ यात्रा संपूर्ण जानकारी कब कैसे करें

‘जय बाबा बर्फानी की ‘ श्री अमरनाथ यात्रा हिन्दुओं का एक पवित्र धार्मिक स्थल है जहाँ हर वर्ष अमरनाथ यात्रा का आयोजन श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड और भारत सरकार द्वारा किया जाता है , श्री अमरनाथ धाम कश्मीर घाटी में स्थित है जहाँ देश भर के विभिन्न राज्यों एवं विदेशी नागरिक भी इस यात्रा में हिस्सा लेते है आइये हम आपको इस इस यात्रा से जुडी सभी महत्त्वपूर्ण जानकारी इस लेख के माध्यम से अवगत करते है

Amarnath Yatra 2022 online registration begins: Check dates, steps to register and other details

अमरनाथ यात्रा कब शुरू होती है

अमरनाथ यात्रा हर वर्ष जून माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होकर लगभग डेढ़ महीने तक जारी रहते हुए रक्षा बंधन पर अगस्त माह में समाप्त होती है, यह यात्रा लगभग ४० से ५० दिन के मध्य जारी रहती है , जिन यात्रियों को इस यात्रा को करना होता है वो पहले से ही रजिस्ट्रेशन कराकर इस यात्रा में हिस्सा लेते है , यात्रा शुरू होने से कुछ दिन पूर्व यहाँ छड़ी मुबारक यात्रा निकली जाती है जिसमे राज्य के प्रमुख लोग पहुंचकर बाबा बर्फानी के हिमलिंग के दर्शन प्राप्त करते है

अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन कैसे करे

अमरनाथ यात्रा हर वर्ष जून माह के अंतिम सप्ताह में शुरू होकर अगस्त माह में समाप्त होती है, अथवा इसके रजिस्ट्रेशन मार्च या अप्रैल माह में शुरू हो जाते है, अमरनाथ यात्रा की गत वर्ष से रजिस्ट्रेशन की दो प्रक्रिया है एक ऑनलाइन माध्यम से और एक बैंक के द्वारा रजिस्ट्रेशन, यात्रा के रेजिट्रेशन की तारीख के बारे में आप श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त कर सकते है जहाँ आप पहले आओ पहले पाओ के हिसाब से सभी भक्तो का रजिस्ट्रेशन किया जाता है ,

Amarnath Yatra 2022 Online Registration Date, Procedure, Form

अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन बैंक द्वारा कैसे करें

सबसे पहले आपको श्री अमरनाथ यात्रा श्राइन बोर्ड की वेबसाइट से अमरनाथ यात्रा का फॉर्म निकालकर भरना पड़ता है उसमे आपको कुछ पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ की भी जरुरत पड़ती है उस फॉर्म को भरने के बाद आपको श्रीअमरनाथ जी श्राइन बोर्ड द्वारा दी गयी मान्य प्राप्त डॉक्टर्स की लिस्ट में से अपने शहर के डॉक्टर्स से जा कर अपने शरीर का जरुरी परिक्षण कराने के उपरांत वह फॉर्म आप श्राइन बोर्ड द्वारा निर्देशित बैंक में जाकर जमा कराये एवं वहां स्लॉट के हिसाब से आपको दिन और यात्रा की तारीख दे दी जाएगी

Amarnath Yatra 2022 registration to begin on April 11 - Check when and where to register | India News | Zee News

अमरनाथ यात्रा का रजिस्ट्रेशन का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड की अधिकृत वेबसाइट द्वारा आप ऑनलाइन रेजिट्रेशन कर सकते है जिसकी प्रक्रिया बहुत ही आसान है और अगर आप ऑनलाइन प्रक्रिया से अनभिज्ञ है तब आप अपने नजदीकी साइबर कैफ़े से जाकर यह रजिस्ट्रेशन करा सकते है श्राइन बोर्ड द्वारा तय फीस जमा कर के आप अपनी यात्रा की तारीख एवं तिथि तय कर सकते है ,वहां रजिस्ट्रेशन करने से पूर्व आपको मेडिकल जांच करना अनिवार्य है और उस फॉर्म को आप ऑनलाइन माध्यम से जमा कर सकते है

Amarnath Yatra 2022 registration begins on 11 April; here's how to register online and other details about the annual pilgrimage

अमरनाथ यात्रा कहाँ से शुरू करें

श्री अमरनाथ यात्रा हर वर्ष की भांति दो अलग अलग रास्तो से शुरू की जाती है जिनमे एक है पहलगाम और दूसरा है बालटाल ,पहलगाम वाला जो रास्ता है वो यात्रा का पारम्परिक रास्ता है और ऐसे मान्यता है की भगवान शिव भी माता पार्वती को अमर कथा सुनाने के लिए इसी मार्ग से लेकर गए थे और अपने पीछे जगह जगह अपने शरीर के सभी तत्त्व छोड़ते चले गए थे , इस मार्ग से यात्रा शुरू करने के लिए आपको यात्रा तिथि से एक दिन पूर्व पहलगाम पहुंचकर नुनवन बेस कैंप में ठहर सकते है और यात्रा वाले दिन बेस कैंप से जम्मू कश्मीर सर्कार द्वारा चलायी गयी बस या टैक्सी लेकर चंदनवारी तक पहुँच सकते है जहाँ से आपकी यात्रा प्रारम्भ होती है , अगर आप बेस कैंप में नहीं रुकना चाहते तब आप किसी होटल या गेस्ट हाउस में रूककर वहां से सुबह ५ बजे चंदनवारी के लिए प्रस्थान कर सकते है ,

बालटाल मार्ग से भी ठीक इसी प्रकार आप अपनी यात्रा शुरू कर सकते है , दोनों को तुलना में बालटाल मार्ग छोटा होने के साथ साथ अति दुर्गम और कड़ी चढाई वाला है जहाँ से आप यात्रा प्रारम्भ कर सकते है. Book Golden Triangle Tour 

Chandanwari glacier point near Pahalgam and starting point of Amarnath Yatra

अमरनाथ यात्रा में कहाँ कहाँ ठहरने की व्यवस्था होती है

श्री अमरनाथ यात्रा हर वर्ष की भांति दो अलग अलग रास्तो से शुरू की जाती है जिनमे एक है पहलगाम और दूसरा है बालटाल ,पहलगाम वाला जो रास्ता है वो यात्रा का पारम्परिक रास्ता है

अगर आपकी यात्रा पहलगाम मार्ग से शुरू हुई है तब आपका पहला रात्रि विश्राम पड़ाव शेषनाग झील के समीप होगा जहाँ सर्कार द्वारा उचित ठहरने की और खाने पीने की बहुत ही अच्छी व्यवस्था की जाती है, यहाँ प्रति व्यक्ति  ४५० रुपए का शुल्क देकर आप कैंप में ठहर सकते है और आपको खाने पीने के लिए फ्री भंडारे और लंगर वहां उपलब्ध होते है , दूसरा पड़ाव पंचतरणी पर होगा जो की शेषनाग झील से लगभग १६ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है , वहां भी आपको सरकारी कैंप में ठहरने के लिए ४००-५०० प्रति व्यक्ति का शुल्क देना पड़ता है और खाने पीने के फ्री भंडारे सभी यात्रियों के लिए उपलब्ध होते है

जब आप यात्रा बालटाल मार्ग से शुरू करते है तब आप दोमेल के रास्ते हुए बरारी टॉप और संगम टॉप मार्ग होते हुए सीधे अमरनाथ पवित्र गुफा के लिए प्रस्थान करते है बालटाल से पवित्र गुफा की दूरी सिर्फ १४ किलोमीटर है और इस मार्ग में आपको बीच में रुकने का कोई विकल्प उपलब्ध नहीं होता आपको सीधे गुफा के नजदीक जाकर वहां स्थित कैंप में जाकर नहाने धोने और ठहरने की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाती है

Amarnath Yatra Resumes, 6,162 Pilgrims Leave For Holy Cave

अमरनाथ यात्रा में भंडारे कहाँ कहाँ लगते है

श्री अमरनाथ यात्रा प्रारम्भ होने से कुछ दिन पूर्व ही देश के अलग अलग राज्यों से आये हुए लोग विशेष भंडारों का आयोजन करते है जहाँ लाखों यात्री भोजन प्रसाद पाकर अपनी यात्रा संपूर्ण करते है , वैसे तो अगर आप सड़क मार्ग से जम्मू कश्मीर जा रहे है तब आपको हरयाणा पंजाब से ही जगह जगह भंडारे होते हुए मिलते है और जम्मू पहुंचकर आपको इनकी संख्या निरंतर बढ़ती जाती है

श्री अमरनाथ यात्रा दौरान लंगर लगाने वाली कमेटियां हुईं खफा - the langar committees were upset during the shri amarnath yatra-mobile

अमरनाथ यात्रा के प्रमुख भंडारे कुछ इस प्रकार है

पहलगाम -नुनवन कैंप

चंदनवारी -यात्रा चेकिंग पॉइंट के समीप

शेषनाग – यात्री बेस कैंप

पोषपत्री – अति विशाल भंडारा

पंचतरणी- यात्री बेस कैंप

अमरनाथ पवित्र गुफा भंडारा- गुफा की सीडी मार्ग के समीप

बालटाल भंडारा- बालटाल यात्री बेस कैंप के समीप

Amarnath Yatra, Amarnath Yatra Bhandara Commette, Amarnath Yatra Shrine Board, Chandigarh News - अमरनाथ यात्रा के लिए कमेटियां रजिस्टर, यहां-यहां लगेगा भंडारा - Amar Ujala Hindi News Live

अमरनाथ यात्रा में ले जाने वाला जरुरी सामान

अमरनाथ यात्रा अति दुर्गम पहाड़ियों, झरनो, नदियों और झीलों से गुजरते हुए बाबा बर्फानी की पवित्र गुफा तक पहुँचती है यहाँ आपको हर तरह के मौसम की परिस्थितियों का सामना करना पड़ सकता है इसलिए आपको कुछ जरुरी सामान हमेशा अपने साथ रखने चाहिए यात्रा मार्ग कोई सा भी हो ,

गर्म कपडे जो की वहां सबसे जरुरी है जैसे की जैकेट या स्वेटर , ऊनी मोज़े , दस्ताने , टोपा इत्यादि

बरसाती की जरुरत आपको कभी भी पड़ सकती है यहाँ बारिश होना एक साधारण प्रक्रिया है

जरुरी दवाये, कैंडी या टॉफी, टोर्च, कैमरा बैटरी, पावर बैंक, ट्रैकिंग जूते, मोबाइल फ़ोन, हल्का खाने पीने का सामान इत्यादि

Amarnath Yatra | 3N 4 Days Amarnath Yatra by Helicopter Tour

अमरनाथ यात्रा कितने दिन में संपूर्ण की जाती है

अगर आपकी यात्रा पहलगाम मार्ग से शुरू हो रही है तो आपको यात्रा पूरी करने में कम से कम तीन दिन का समय लगता है यानि की पहले दिन में आप चंदनवारी से शेषनाग झील पहुँचते है दूसरे दिन में आप शेषनाग झील से चलकर पंचतरणी यात्री बेस कैंप पहुँचते है जहाँ आप रात्रि विश्राम के बाद तीसरे दिन लगभग ६ किलोमीटर की यात्रा करने के बाद पवित्र गुफा तक पहुँचते है और उसी दिन दर्शन करने के उपरांत आप बालटाल के रास्ते सीधे बलतम बेस कैंप पहुँच कर अपनी यात्रा समाप्त कर सकते है।

अगर आप बालटाल मार्ग से अपनी यात्रा प्रारम्भ कर रहे है तब आप एक रात पवित्र गुफा पर रूककर दूसरे दिन बालटाल मार्ग से ही वापस आकर अपनी यात्रा दो दिन में समाप्त कर सकते है

1st time ease of direct travel on Srinagar- Panchtarni stretch for devotees'

अमरनाथ यात्रा पूरी करने के लिए क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध है

यूँ तो लाखों श्रद्धालु हर वर्ष अमरनाथ यात्रा पैदल मार्ग से पूरी की जाती है पर जो लोग पैदल चलने में अशमर्थ है वह खच्चर, पालकी एवं हेलीकॉप्टर मार्ग से भी अपनी यात्रा पूरी कर सकते है। सभी यात्रियों के लिए एक सुझाव है की वह खच्चर या पालकी श्राइन बोर्ड द्वारा अधिकृत पेड  बूथ से पर्ची काटकर ही ले अथवा आपके साथ धोका हो सकता है , कई बार यात्रियों को उनके तय जगह के अलावा कहीं और उतार दिया जाता है जिससे उन्हें विशेष परेशानी का सामना उठाना पड़ता है ,

इसके अलावा जगह जगह आपको भंडारे , नहाने धोने और शौचालय की बेहतरीन व्यवस्था उपलब्ध है , आपको जरुरी सामान उपलब्ध करने हेतु जगह जगह छोटे छोटे मार्किट भी उपलब्ध है जहाँ आपको हर जरुरी सामान यात्रा मार्ग में उपलब्ध हो जाता है. Book One day tour from Delhi

श्राइन बोर्ड और भारत सरकार द्वारा मेडिकल कैम्प्स और हॉस्पिटल्स की भी उचित व्यवस्था यात्रा मार्ग पर उपलब्ध होती है

In Pics: As Amarnath Yatra resumes from Panjtarni, pilgrims journey by foot and on ponies

 

 

Dr Atul Kumar Singh Parmar

Dr Atul is a graduate of R.B.S College Agra after the graduation did his Masters in Arts (English) Later pursued Bachelor of Education and Doctorate in English fro Agra University Agra. He has been been engaged in the tourism trade since 1995 , Worked as Govt Of India approved tour escort till 2011, He is promoter of S.A.M Tours and Travels. He is an avid traveler and travel writer with expertise in tours and travels, history, literature, architecture, social and political.